New AD

Monday, 15 January 2018

ऐसा करने से पिम्पल, एक्नि जायेंगे और कभी नही आयेंगे

Dear Friends,



पहले जब भी मेरे  चेहरे पर Pimples या acne होते थे तो लोग तरह तरह की नसीहते देने लगते थे जिसमे  नीम पीस कर लगाने और नीम की गोलियां बना कर खाने की सलाह लगभग हर दूसरा तीसरा देता था फिर क्या था मैने भी नीम का लेप लगाने के साथ साथ नीम की गोलियां खानी शुरु कर दी पर ये जिद्दी पिम्पल  अपना समय पूरा होने पर ही जाते थे . फिर नीम लगाने और उसकी कड़वी गोलियां खाने का क्या फायदा? ये तो सच है कि नीम Pimples और acne के लिये बहुत उपयोगी है पर खाली नीम पीस कर लगाने के कुछ नही होता. नीम के साथ नारियल का तेल (coconut oil)  और कपूर डाल कर मिला कर चेहरे पर लगाया तब  न सिर्फ के pimples और acne खत्म होगये बल्कि दाग भी चले गये. 
नीम की गोलियां बना कर खाने के बजाय अगर आप  नीम की 25-30 पत्तियां अच्छी तरह से साफ करने बाद दो  ग्लास पानी मे उबालने के बाद छान कर पिये (उबालने के बाद एक ग्लास पानी  रहना चाहिए), कड़वा बहुत लगेगा पर महज दस दिन मे ही आपके चेहरे मे natural चमक आजायेगी और pimples भी सही होंगे.
पिम्पल्स और एक्नि जड़ से खत्म करने का अचूक उपाय- 
नीम की पत्तियो को अच्छी तरह से धोकर मिक्सर ग्राइंडर मे अच्छी तरह से पीस कर एक पेस्ट बना कर (एक चम्मच होना चाहिये) एक कटोरी मे रख ले  फिर उसमे एक चम्मच कपूर पीस कर (जितना कि एक रुपये के पैकेट मे आता है) मिला ले और साथ मे  साथ मे एक चम्मच नारियल तेल डाल कर चम्मच से अच्छी तरह मिक्स कर ले. 
फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा ले और करीब 20 मिनट बाद धो लीजिये.
आप ये मिश्रण दो दिन  के हिसाब से भी बना कर रख सकते है.

No comments:

Post a Comment

Himalaya Purifying Neem Face Wash वाकई सबसे पहले? जानिये सच !

बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले  Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पि...