बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पिम्पल की समस्या दूर करने का दावा जो किया जाता है चूंकि प्रोडक्ट के नाम मे नीम शब्द जोड़ कर आपको Naturality से कनेक्ट करने का भी दावा किया जाता जैसा कि इसमें नीम और हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण पाये हैं पर जब आप यह प्रोडक्ट खरीद के लाते हैं तो पाते है कि इसमे toxic chemicals , Dying colors आदि का Percentage भी लिखा रहता है जिससे कि स्किन मे Side Effect हो सकता है इसलिये इसके बिल्कुल नेचुरल होने की उम्मीद करना खुद को धोखा देने के जैसा होगा क्योकि जिसने
भी इसे यूज़ किया है उनकी पिंपल्स की प्रॉब्लम ठीक नहीं हुई , मेरी स्किन ड्राई है और इसका करीब हफ्ते भर के इस्तेमाल बाद मेरी स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो गयी है, यह अनुभव सिर्फ मेरा नहीं बल्कि दूसरे Users का भी है , You tube पर कुछ लोगों ने बताया कि ये सेंसटिव स्किन के लिये अच्छा है पर Oily स्किन के अच्छा नही है क्योकि मुंह धोने के बाद चेहरा क्लीन और फ्रेश तो होजाता है पर बाद मे स्किन फिर से चिपचिपी होजाती है पर मेरा और दूसरे Users का अनुभव है कि Oily स्किन वाले तो इसे apply कर सकते है अगर कोई खास फायदा नही तो नुकसान भी नही है, इससे मुंह धोने के बाद बहुत ज्यादा झाग नही निकलता पर चेहरा बहुत अच्छे से क्लीन होने के बाद fresh होजाता है , एक बाद याद रखे कि आप एक बार मुंह धोले और फिर उम्मीद करे कि गर्मियो के दिनो मे आपकी स्किन घंटो Oil free बनी रहेगी तो ये लगभग Impossible है.
click here to get best health care tips (s)
ReplyDelete