New AD

Thursday, 19 April 2018

तो colgate चेहरा, होठ खूबसूरत बनाने के साथ अनचाहे बाल भी हटाता है. . .





अरे वाह! Colgate दांतो की  सफाई तो करता ही है साथ मे चेहरे को गोरा कर देता है और  ये अनचाहे बालो को भी  बड़ी आसानी से हटा देता है साथ ही थोड़ा सा toothpaste को tooth brush मे लेकर अपने lips पर apply करके दस मिनट तक हल्का हल्का मसाज देने से lips गुलाबी और चमकदार होजाते है.
मतलब एक toothpaste खरीद लिया जाये तो चेहरे और होंठो के लिये use किये जाने वाले products और waxing का खर्चा बच जायेगा.
ऐसा मै नही कह रही हूं  बल्कि आप तमाम youtube channels पर दिखाये गये videos के द्वारा colgate की खूबियां जान सकते है.
मैने बहुत  सारे यूट्यूब चैनल्स देखे जिनमे  बताया जा रहा है कि colgate  के साथ दो बूंद एलोवीरा जेल और आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर apply करे फिर सूखने तक बना रहने रहने दे, करीब दस मिनट बाद चेहरा धोने से चेहरे मे गजब का गोरापन आता है.
मैने भी सोचा कि इसे एक बार तो टेस्ट करके देखना ही चाहिये और मैने apply किया.
गोरापन तो दूर की बात मेरे चेहरे पर जलन होने लगी.
ये भी बताया गया कि इसे दिन मे दो बार करना है पर एक बार ही इस्तेमाल करने के बाद मैने दोबारा नही छुआ.
बहुत पहले से मैने ये भी सुन रखा था कि
कोलगेट लगाने से पिम्पल चले जाते है
सच कहुं ऐसा करने से मेरा एक भी पिम्पल  सही नही हुआ.
पता नही लोगो को ऐसी गलत जानकारी क्यो दी जारही है?
मैने इन  youtube channels मे ये भी देखा कि
 colgate के साथ Everyuth peel off फेस मास्क मिला कर उस जगह पर apply करे जिस जगह के बाल हटाने है, इसके बाद सूख जाने के 20 मिनट  बाद इसे धीरे धीरे  छुटाने पर  hair remove होजाते है
तो भाई ये करने से भले ही आपके कुछ अनचाहे बाल remove हो भी जाये ( सारे नही जायेंगे इतनी तो गारंटी है).
तो इतना करने से अच्छा है कि आप  waxing ही करवा ले.
सबसे पहले ये जानले कि colgate मे ऐसे केमिकल्स होते है जिनसे कि दांत साफ हो सक,
 इन U tube channels पर आपको गोरा करने या आपके अनचाहे बाल हटाने का वाहियात तरीका (जिसमे एलोवीरा और शहद को मिलवा कर घरेलु तरीके की तरह पेश किया जा रहा है) बताया जारहा है
फिर भी ये अगर आप इनमे से कोई तरीका अपनाना भी चाहते है  तो hair removal  वाला अपना कर देख सकते है वह भी चेहरे व होंठो के साथ कोई भी रिस्क न ले.

2 comments:

  1. सही कहा आपने कोलगेट का उपयोग दांतो को साफ़ करने के लिए किया जाता है| चेहरे को गोरा करने के उपाय और कील मुहासो के लिए कोलगेट के बजाय अन्य घरेलू नुस्खे का उपयोग फायदे मंद होता है और उनका कोई भी दुष्प्रभाव त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता है | चेहरे को गोरा करने के लिए आप हल्दी, शहद, मुल्तानी मिटटी बहुत ही लाभकारी है |

    ReplyDelete

Himalaya Purifying Neem Face Wash वाकई सबसे पहले? जानिये सच !

बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले  Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पि...