जब मुझे Pimples की समस्या हुई तो टीवी पर Acnestar gel का Advertisement
देखते ही मेरा मन acne star gel खरीदने राजी हो गया आखिरकार एक beauty expert से भी मैने
acnestar gel की तारीफ सुनी. उन्होंने बताया कि MANKIND FARMA LTD. कम्पनी द्वारा बनाया गया Acnestar gel clyndamycin & Nicotinamide
से मिल कर बना है . clyndamycine एक ऐसा antibiotic है.
जो pimples की growth को रोकता है
वाकई 15 ग्राम मात्रा सिर्फ सिर्फ 70 रुपये मे किसी भी मेडिकल स्टोर मे मिलती है. AcneStar gel रात मे apply करना चाहिये, इसे सिर्फ पिम्पल्स पर अच्छी तरह मिला कर लगाना होता है. मैने अपने चेहरे को ठीक से साफ करने के बाद pimples पर Acne Star apply किया काफी चिपचिपा अहसास कुछ समय तक महसूस होता रहा, करीब 10 दिन बीत जाने के बाद pimples पर कोई फर्क नही पड़ा बल्कि कुछ pimples पहले की अपेक्षा और बड़े होगये.
मेरी स्किन dry है और मुझे तो suit नही किया और भी लोगो ने भी वही समस्या बताई तो उन्हे Acnestar apply करने की शुरुआत करने से पहले भाप (steam) लेने के लिये कहा गया ताकि चेहरे के रोम छिद्र खुल जाये और Acnestar अच्छे से अपना काम कर सके. मैने ये सब किया पर मुझे कोई फायदा नही मिला पर मेरा कहने का मतलब ये नही है कि Acnestar आपके Pimples पर work न करे पर इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना सही रहता है. एक व्यक्ति ने तो सकारात्मक परिणाम पाने के लिये Acne Star पूरे 1 महीने इस्तेमाल किया पर आप ऐसी गलती न करे जब 13-14 दिन तक apply करने बाद भी पिम्पल्स नही सही होरहे है तो इसका इस्तेमाल न करे क्योकि इससे चेहरे की स्किन मे rashes जैसे कई side effects होसकते है साथ ही एक बात याद रखे इससे सिर्फ pimple remove करने वाला product है, ये दाग (spots) नही मिटाता.
वाकई 15 ग्राम मात्रा सिर्फ सिर्फ 70 रुपये मे किसी भी मेडिकल स्टोर मे मिलती है. AcneStar gel रात मे apply करना चाहिये, इसे सिर्फ पिम्पल्स पर अच्छी तरह मिला कर लगाना होता है. मैने अपने चेहरे को ठीक से साफ करने के बाद pimples पर Acne Star apply किया काफी चिपचिपा अहसास कुछ समय तक महसूस होता रहा, करीब 10 दिन बीत जाने के बाद pimples पर कोई फर्क नही पड़ा बल्कि कुछ pimples पहले की अपेक्षा और बड़े होगये.
मेरी स्किन dry है और मुझे तो suit नही किया और भी लोगो ने भी वही समस्या बताई तो उन्हे Acnestar apply करने की शुरुआत करने से पहले भाप (steam) लेने के लिये कहा गया ताकि चेहरे के रोम छिद्र खुल जाये और Acnestar अच्छे से अपना काम कर सके. मैने ये सब किया पर मुझे कोई फायदा नही मिला पर मेरा कहने का मतलब ये नही है कि Acnestar आपके Pimples पर work न करे पर इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना सही रहता है. एक व्यक्ति ने तो सकारात्मक परिणाम पाने के लिये Acne Star पूरे 1 महीने इस्तेमाल किया पर आप ऐसी गलती न करे जब 13-14 दिन तक apply करने बाद भी पिम्पल्स नही सही होरहे है तो इसका इस्तेमाल न करे क्योकि इससे चेहरे की स्किन मे rashes जैसे कई side effects होसकते है साथ ही एक बात याद रखे इससे सिर्फ pimple remove करने वाला product है, ये दाग (spots) नही मिटाता.
No comments:
Post a Comment