New AD

Wednesday, 31 January 2018

इस घरेलु तरीके से बाल काले सुन्दर और मजबूत हुये और. . .


आजकल pollution और केमिकल वाले शैम्पू , कलर्स  apply करने और जंक फूड खाने की वजह से बालो मे कई तरह की समस्याये (रूसी, hair falling,  बाल सफेद होना)  होरही है.
मै अक्सर  करी पत्ते की पत्तियो  को पीस कर  पेस्ट बनाने के बाद बालो को धुलने के 2-3 घंटे  पहले बालो पर apply करती थी इसका परिणाम बहुत असरदार था,
बालो मे गजब की चमक आजाती थी  पर बालो का झड़ना इतना कम नही हुआ.
फिर एक expert ने मुझे बताया कि आधा लीटर पानी मे करी की करीब 20 पत्तियां डाल कर तब तक उबाले जब तक कि पानी आधा लीटर का आधा रहजाये. तब ये पानी ठंडा होने के बाद आप बालो मे हल्की मसाज देते हुये पूरे बालो को गीला करे. उसके बाद करी की पत्तियो के पेस्ट मे दही मिला कर बालो की scalp मे apply  करने के 2-3 घंटे बाद   शैम्पू से बाल धोले.
मैने ऐसा सप्ताह मे दो बार किया जिससे मैने अपने बालो मे बहुत अच्छा परिणाम पाया. करी की पत्तियो का तेल भी इस्तेमाल करने के बाद लोगो ने बालो की समस्याये दूर हुई.
  करी की पत्तियो को कोकोनट ऑयल के साथ उबाल कर  छानने के बाद बालो की  scalp पर  हल्की मसाज करने के 2-3 घंटे बाद बालो को धुलने के बाद बाल स्वस्थ महसूस होने लगते है.
मेरे बालो ऐसी कोई खास समस्या नही थी,  ऐसा करने पर लोगो के hair falling के अलावा बालो के सफेद होने और Dandruff की समस्या काफी हद कर दूर हुई.  अगर आपके बाल बहुत तेजी से झडं रहे है जिससे कि गंजापन बढ़ रहा है तो इसी  200 ml नारियल तेल मे करी की पत्तियो के साथ अगर पान और गुड़हल (Hibiscus) के पत्तो के छोटे छोटे टुकड़े करके डाल दे. करीब दस मिनट तक उबालने के बाद ठंडा होते ही छान कर Oil को  किसी  कंटेनर मे सुरक्षित रख ले.
Rabia Skincare द्वारा research  किया गयाये  खास आयुर्वेदिक नुस्खा राम बाण सिद्ध होरहा है.  

No comments:

Post a Comment

Himalaya Purifying Neem Face Wash वाकई सबसे पहले? जानिये सच !

बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले  Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पि...