New AD

Friday, 23 March 2018

NUTRILITE TULSI: समस्याये अनेक, हल सिर्फ एक





तुलसी  के गुणो से कौन नही परिचित है, 
तुलसी न सिर्फ याददाश्त बढ़ाने बल्कि
सर्दी,जुकाम, खासी आदि की समस्या को दूर करके शरीर को रोगो से लड़ने लायक बनाती है.
मेरी दादी रोज सुबह पूजा के बाद रोजाना तुलसी कुछ पत्तियो को  प्रसाद के रुप मे खाती थी, उन्हे 95 साल की उम्र
तक न तो देखने मे कोई खास परेशानी थी, न चलने मे साथ ही उनकी याददाश्त इतनी अच्छी थी  कि लोग उनके अच्छे स्वास्थ्य तारीफ करते  नही थकते थे, दरसअल मेरी दादी जिन तुलसी के  कुछ पत्तो को प्रसाद समझ कर खाती थी वह असलियत मे वह एक अचूक प्राकृतिक औषधि ( Traditional Herb) थी.
पर आजकल की प्रदूषण से भरी जिन्दगी मे तुलसी के इतने सारे पत्तो को साफ करके  खाने का मुझे वक्त नही मिल पा रहा था साथ ही तुलसी का पौधा Organic तरीके से उगा है या नही इस बात की भी कोई गारंटी नही.
मै सोच ही रही थी कि अभी हाल ही मे एक  Nutrilite  Traditional Herbs  range मे  कुछ  प्रोडक्ट्स launch किये गये है  जिनमे से एक है Nutrilite Tulsi, ये प्रोडक्ट लांच होने की देर नही हुई कि इसकी demand बहुत तेजी से बढ़ती हुई देख कर मैने इस पर  रिसर्च करनी शुरु की तो मुझे पता चला ये तुलसी की पत्तियो से बनी एक Organic दवा (100 तुलसी के पत्तो से बनाई एक tablet, एक tablet का price 11 रुपये है, एक डिब्बे मे 60 tablets है)  जिसका price 649 /- रुपये है पर आप अगर online order करके मंगाते है तो ये आपको 584/- रूपये की मिलेगी. 
  मैने जिस डॉक्टर से भी  सलाह ली तो मुझे  जवाब सकारात्मक ही मिले क्योकि  
इसकी एक टेबलेट रोजाना लेने के ठीक वैसे ही फायदे है जितने की जितने कि  प्राकृतिक  तरीके से उगाई गई  तुलसी की 100 पत्तियो को रोजाना खाने से होते है  जैसे कि ये
आपको दिमागी रुप से स्वस्थ बनाता है (स्मरण शक्ति अच्छी रखता है, डिप्रेशन, अनिद्रा, सिरदर्द से राहत पहुचाता है).

शारीरिक रुप से आपको मजबूत बनाता है (सर्दी जुकाम बुखार, दांतो मे होने वाली हर प्रकार की समस्या, मुंह से आने वाली दुर्गन्ध को दूर करता है व मांस पेशियो को मजबूत बनाता है आदि), खून साफ करके स्किन को चमकदार बनाता है व आंखो की रौशनी को बढ़ाता है.
 ये मूत्र सम्बंधी रोग (Urologic Disease) और Potency से सम्बंधित समस्या को खत्म करने के साथ साथ आपकी immunity power को बढ़ाकर कई रोगो  के इंफेक्शन से बचाता है.
साथ ही  महिलाओ मे ल्यूकोरिया की समस्या व  पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को भी कंट्रोल करता है.
कुल मिलाकर ये Traditional Herb हर उम्र के लोगो के लिये है.
वाकई तुलसी के कुछ पत्ते इतना स्वस्थ रख सकते है इसका  अन्दाजा मुझे दादी का 
स्वास्थ्य देख कर लग गया था.
सिर्फ एक टेबलेट रोज लेने से लोगो को इतना फायदा मिल रहा है, यही कारण है Nutrilite Tulsi  कभी -कभी out of stock ही मिलती है,
ये Traditional Herb आपको हर shop मे नही मिल सकती इसे आप सिर्फ अपने घर के नजदीकी Amway Store या  http://www.amway.in/store/amway/en/INR/   से  Online Order कर के मंगा सकते है.
Nutrilite Tulsi Amazon, Flipcart, ebay जैसी websites पर  मिल रही है पर हाल ही मे मुझे पता चला कि यहां पर  बिकने वाली Nutrilite Tulsi नकली है, चूंकि असली  Nutrilite तुलसी आपको mentally और physically स्वस्थ बनाता है न कि नकली   इसलिये रिस्क न ले,  health के मामले Nutrilite दुनिया का न. 1 Brand  ऐसे ही तो नही माना जाता है  और भारत मे इसके Brand Ambassador  film Actor फरहान अख्तर है.
Nutrilit Tulsi Online Order करने के लिये 
आप  http://www.amway.in/store/amway/en/INR/ पर  visit करे या अपने मोबाइल फोन पर  
Amway India app Download करे.
2- Top के  right  corner पर click करे.
3-  register as customer पर click करे.





4-  I am at least 18 years old  के साइड बने  एक  BOX  पर   tick  करने के बाद 
I know  an Amwway distributer and have distributer ID को   SELECT करे
फिर  13466450  type कर के validate पर click करने के बाद
  Next बटन पर click करे.




4- अपनी details (name, phone no. address etc.) टाइप  कर continue  मे click करे.




Nutrilite Tulsi   secure checkout     करने   के बाद  Place  Order करके आप अपने घर मंगा सकते है.

अगर आप  Amway Store जाकर Nutrilite Tulsi  584/-  rs.  मे लेना चाहते है तो बताये गये Process को Follow करके  आपको sms के  जरिये आपका  Preferred Customer ID  No. मिल जायेगा
जिसे  आप Amway Shop Keeper को दिखा कर इस Traditional Herb को 584/-  rs. मे ले सकते है.




No comments:

Post a Comment

Himalaya Purifying Neem Face Wash वाकई सबसे पहले? जानिये सच !

बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले  Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पि...