New AD

Wednesday, 10 January 2018

BetnovateN क्रीम का इस्तेमाल तो करे पर किस लिये?

Dear Friends,


पहले मै अपने फेस पर कोई भी एलर्जी या पिम्पल्स होने पर एक क्रीम का इस्तेमाल करती थी, जिससे मुझे काफी हद तक राहत भी मिलती थी. दोस्तो मेरी स्किन ड्राई है इसलिये सर्दी के दिनो मेरे होठो के आसपास कालापन हो ज्यादा होजाता था.
तो मै उन काले स्पॉट्स पर Betnovate-N क्रीम apply करती थी.
ये सच था कि BetnovateN त्वचा को सुन्दर दिखाती है पर कड़वा सच ये भी ये त्वचा के लिये हानिकारक है इसलिये
  मैने डॉक्टर से इस क्रीम के बारे मे पूरी जानकारी ली.
Betnovate- N creame  एक ऐसी क्रीम है जिसे Doctor के suggestion पर use की जाती है पर अगर आप इसे use कर रहे है तो इसके बारे important नॉलेज जरुर रखे जैसे कि ये Betamethasone Velerate और Neomycine से मिल कर बनी है और ये Betamethasone  एक जादु की तरह स्किन पर ऐसा असर करती है दो तीन दिन के इस्तेमाल पर ही स्किन पहले से ज्यादा गोरी व दाग धब्बे मिट तो जाते है पर जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जाने पर स्किन की प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देता है जिससे स्किन मे अकारण ही जलन, खुजली और रुखापन आदि की समस्या होने लगती है.
इस क्रीम का इस्तेमाल  स्किन के बैक्टेरियल इंफेक्शन (एग्जिमा, एलर्जी आदि) को कम करने के लिये लगाया जाता है.
लोग इसका इस्तेमाल पिम्पल एक्नि ठीक करने के लिये लगाते है पर सच ये है ये क्रीम सिर्फ पिम्पल का आकार छोटा कर देती और पिम्पल खत्म होकर दाग धब्बे भी खत्म होते दिखते है पर पिम्पल निकलना बन्द न होकर  कुछ दिन बाद और अधिक संख्या मे निकलते है. कुछ लोगो के अनुसार तो इस क्रीम के इस्तेमाल कर लेने के कुछ दिन बाद  उनकी स्किन असाधारण रुप से काली दिखने लगी. इस क्रीम क़े ज़्यादा इस्तेमाल से स्किन खराब होजाती है साथ ही इस गलतफहमी में न रहे कि ये क्रीम कोई फेयरनेस क्रीम है.
इसलिये वे लोग पहले इसे अपने हाथ पर apply करके महसूस करे कि कही उन्हे हल्की सी भी जलन तो नही होरही अगर होरही है तो इसका इस्तेमाल कतई न करे.
इस क्रीम को रात मे चेहरे को अच्छी तरह साफ करके लगाते है पर ध्यान रखे लगातार 7 दिन से ज्यादा इस क्रीम का इस्तेमाल न करे और इस क्रीम को लगा कर धूप मे न निकले. 

1 comment:

Himalaya Purifying Neem Face Wash वाकई सबसे पहले? जानिये सच !

बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले  Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पि...