New AD

Saturday, 24 February 2018

सबसे बेहतर Natural Scrub


             

सभी के चेहरे की त्वचा को साफ सुथरी, खुबसूरत और स्वस्थ बनाने के लिये scrubbing की जरुरत होती है जिसके लिये बहुत से ब्रांड के प्रोडक्ट मार्केट मे मिल जाते है. लेकिन natural scrub की बात ही दूसरी होती है. natural scrubbing के बहुत सारे घरेलु तरीके है
शहद, चीनी और
नीबू की खूबियो से भरपूर घरेलु scrub मुझे सबसे बेहतर लगा.
एक कटोरी मे दो चम्मच पिसी चीनी डाले फिर उसमे एक चम्मच शहद, एक चम्मच नारियल तेल (coconut oil) और एक चम्मच ही नीबू का रस डाल कर मिला ले.
फिर इस scrubbing पेस्ट को अपने चेहरे पर  apply करके अपनी अंगुलियो का इस्तेमाल करते हुये हल्की massage करे.
(clockwise direction मे circle बनाते हुये) करीब दस मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को  अच्छी तरह से धोले.
ऐसा पहली बार ही करने पर मैने  अपनी dry स्किन को glowing, fair  और soft महसूस किया.
जब scrubbing का ये तरीका मुझे दूसरे natural scrub से कही ज्यादा ‍अच्छा लगा तो मैने इस पर और रिसर्च की
तो एक प्रसिध्द beauty expert ने
ठीक इसी प्रकार का तरीका बताया हुआ है एक कटोरी मे
कि एक चम्मच जैतून का तेल ( olive oil)
या sweet almond oil , शहद और नीबू के रस के साथ दो चम्मच चीनी (बिना पिसी) डाल कर दो मिनट तक मिश्रण
को चम्मच से मिलाये इसके बाद चेहरे (हाथ या पैर)  पर apply करके करीब दस मिनट massage करने के बाद दस मिनट तक चेहरे पर ये मिश्रण लगाये रखे इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोये.
ऐसा आपको सप्ताह मे एक बार करना है.
नोट- pregnancy (गर्भावस्था) मे ये scrub apply न करे.

1 comment:

Himalaya Purifying Neem Face Wash वाकई सबसे पहले? जानिये सच !

बात पिम्पल की आती है तो विज्ञापन देख कर सबसे पहले  Himalaya Herbal Purifying Neem Face Wash ही खरीद कर लाते हैं आखिरकार विज्ञापन मे पि...