Dear Friends,
एक दिन एक Sales girl कुछ beauty products बेच रही थी, काफी न नकुर करने के बाद मैने एक Product खरीदा जिसका नाम था EECO's Aroma Pearl facial scrub जिस तरह से वो sales girl इस scrubbing cream (200 g मात्रा 255 rs.) की खूबियां बता रही थी तो मुझे उसकी बातो मे यकीन नही हो रहा था इसलिये मैने उसकी हालत पे तरस खाकर लिया था.
लेकिन मैने इस scrub को हाथो मे लेकर
दो बूंद पानी के साथ मिलाकर चेहरे पर clockwise direction मे round & round करीब दस मिनट तक मसाज की और फिर अच्छी तरह से चेहरे को धोने के बाद मेरी
चेहरे कि स्किन glowing और गोरी दिख रही थी मेरी पड़ोसन ने भी भी ये प्रोडक्ट लिया था था और उसका चेहरा भी पहले की अपेक्षा ज्यादा गोरा नजर आ रहा था
फिर जब मैने इस Brand के बारे मे पता किया तो मुझे पता चला कि eeco's Aroma pearl की पूरी facial Kit आती है जिसका Price 350 रुपये है.
ये सभी प्रकार की स्किन लिये है.
मै सच कहु मैने सिर्फ scrub cream Use की है तो जिसका Use करने के बाद मुझे Make Up भी Use करने की जरुरत नही पड़ रही थी.
इसमे लिखा हुआ है कि अच्छे परिणाम के लिये दिन मे दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते है पर चूंकि मै Natural चीजो पर विश्वास करती हूं तो मैने इसका इस्तेमाल 3 दिन के gap मे किया.
इसमे लिखा हुआ है कि अच्छे परिणाम के लिये दिन मे दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते है पर चूंकि मै Natural चीजो पर विश्वास करती हूं तो मैने इसका इस्तेमाल 3 दिन के gap मे किया.
ये Facial scrub के द्वारा I.Q.S. Cosmetic (India) Manufacture की गई तो आप समझ सकते है कि ये पूरी तरह से Cosmetic है और scrubbing Cream चेहरे की अच्छी तरह सफाई करके तुरन्त गोरा करने की Gaurantee तो देती है पर इससे Naturality की उम्मीद न रखे.
Naturality से याद आया कि अगर एक चम्मच चावल के आटे को दो चम्मच दूध के साथ मिला कर चेहरे पर Scubbing मसाज देने पर वही महसूस हुआ जो इसे apply करने पर हुअा.
वैसे तो आजकल गोरा बनाने वाले Products पर सवाल उठा कर Marketing की जारही है पर एक सच ये भी है कि हमारी सबकी चेहरे की त्वचा को कुछ न कुछ ऐसा suit करता है जिससे कि हमारी त्वचा एक 1-2 टोन तक गोरी नजर आती है जोकि हमारा अपना ही complexion होता है पर अच्छी care न होने पर यही चेहरा एक दो टोन तक dark दिखने लगता है.
Buy Pearl Facial Kit | La Cura Pearl Anti Ageing Facial Kit
ReplyDeleteSuitable for all skin types. Herbal Pearl Facial Kit. With special herbal anti ageing formula.
Informative article. Thanks for sharing. Also check Menthol Manufacturer in USA
ReplyDeleteGreat post. I have bookmarked it for future references. Thanks for sharing such an valuable post. Also check Menthol Crystal Manufacturer in South Korea
ReplyDelete